लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय तहसील परिसर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने आज एक ज्ञापन एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के सभी लेखपाल अपना कार्य बड़ी ही निस्ठा और ईमानदारी से करते आ रहे है ऐसे भूमाफिया अराजक तत्वों व गुंडो द्वारा हमारे कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती है सरकारी काग़जो तक को फाड़ा जाता है साथ ही हमारे साथ मारपीट तक की जाती रही है
जिसकी शिकायत करने पर भी कारवाई नही की जाती जिस से बदमाशों का हौसला इतना बढ़ गया की दो दिन पूर्व ही लेखपाल अतुल यादव पर बदमाशो द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया दो दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों पर कोई कारवाई नही हुई जिस से लेखपाल संघ में घोर निराशा व आक्रोश है जिसके फलस्वरूप आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा समस्त आरोपियों की गिरफ़्तारी ना होने के विरोध में शुक्रवार को एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना व कार्य बहिष्कार पर थे साथ ही अगर जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी नही हुई तो लेखपाल संघ इस अवसर पर कड़ा विरोध और प्रदर्शन करने पर बाध्य होगे इस अवसर पर उपाअध्यक्ष कैलाश सिंह के साथ संतोष सिंह , हरीश्याम निषाद , सतेंद्र यादव , कुंजन यादव , गौरव सिंह , विपिन सिंह , अरविन्द यादव , आशा खेर , शरद चौधरी ,राहुल तोमर , सरिता शुक्ला , समेत आदि लोग उपस्थित थे ।