लालगंज आजमगढ़ । गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में लालगंज निवासी राजेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं हादसे में मृत व्यक्ति के पुत्र समेत तीन घायलों की स्थिति सामान्य है। जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के उपेंदा गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ भोलू (43) पुत्र राम अवतार सिंह अपने पुत्र समेत अन्य लोगों के साथ शनिवार की दोपहर को चंदौली जिले के हरधनपुर में खिचड़ी पहुचाने गये थे। वहां से रात में लगभग 11 बजे सभी लोग अर्टिका कार से घर लौट रहे थे। कार राजेश चला रहे थे खानपुर थाना क्षेत्र के भभौरा गांव के समीप से गुजर रहे थे कि ट्रक से भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में राजेश सिंह उर्फ भोलू के अलावा उनका पुत्र आदित्य सिंह (14), उपेंदा गांव निवासी कर्मवीर सिंह (35) व धर्मेंद्र सिंह (28) पुत्रगण रामशब्द सिंह घायल हो गए। आनम फ़ानन में ग्रामीणो सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सैदपुर लेकर गए, जहां डाक्टर ने राजेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। दुर्घटना की भनक लगी तो परिजन रात में ही सैदपुर पहुंच गए। राजेश का शव घर पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी छाया सिंह व मां सुशीला देवी रो-रोकर बुरा हाल था । राजेश की पाँच पुत्री व एक पुत्र बताए जा रहे है रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था ।