आज़मगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद कानून व्यवस्था के साथ ही साथ वाहनों पर लगे मानवाधिकार व पुलिस आदि के स्टीकर (लोगों) पर काफी सख्त दिख रहे हैं, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि जनपद में मानवाधिकार या पुलिस के वाहनों पर स्टीकर लगा कर चलना अवैध है, ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी, मानवाधिकार के बारे में कहा कि मानवाधिकार एक संवैधानिक बॉडी है, और अध्यक्ष की एक गरिमा है, और उनके चयन की प्रक्रिया है, ऐसे एसोसिएशन को आयोग बताना और असंवैधानिक है, ऐसे आने वाले लोगों को समझाया गया है, कहा कि ऐसे लोग अनैतिक लाभ के लिए कुछ लोगों को लेकर आते हैं, ताकि उनका गुजारा भत्ता चल सके, ऐसे लोगों का जो कार्ड है, उसकी भी हम जांच कराएंगे और उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी ।
Home / BREAKING NEWS / पुलिस प्रशासन तेवर हुए सख्त, वाहनों पर लगे मानवाधिकार व पुलिस के स्टीकर पर अभियान चलाकर होगी बड़ी कार्रवाई,
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …