लालगंज आज़मगढ़ । घर से निकाल दी गई ये गायें देवगाँव में सड़क किनारे सोती और रहती है या तो आप को ये बीच बाज़ार में मिलेगी या बाईपास पर किसानो के खेत खाते हुए देखी जाएगी इतनी ज़्यादा की संख्या में रहते ये किसी के भी खेत में घुस अपनी भूख मिटाती है तो किसान इनके डर से खेतों में रात रात भर पहरा दे रहे है आते जाते गाड़ियों का ये रोज़ शिकार होती है और सड़क के किनारे ही अपना दम तोड़ देती है
चुकी ये सड़क पर पड़ी सड़ती रहती है जिस से आने जाने वाले लोगों को बदबू से परेशान देखा जाता है इनकी खोज खबर नाहीं कोई प्रशासनिक अधिकारी लेता है और नाहीं ही इनकी कोई खोज खबर धार्मिक संघटन के लोग लेते है घर से निकाली गई ये गायें ऊपर वाले के भरोसे रोडो पर ज़िंदगी गुज़ार रही और यही गाड़ियों के शिकार होके मरती देखी जा रही है । लालगंज क्षेत्र में कोई ग़ौशला ना होने के चलते इनकी ज़िंदगी बद बदतर होती जा रही है जो बेहद दुखद है । कई बार इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारियों तक पहुँचाई गई है मगर अभी तक इस मसले पर कोई कारवाई नही हुई है ।