लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज और देवगाँव के तमाम इलाक़ों में भारी बारिश के बाद निचले इलाक़ों में भरा पानी तीन दिन बीत जाने के बाद भी नही निकाला जा सका आस पास के जलस्तर बढ़ने से पानी निचले इलाक़ों में कम नही हुआ है जिस से कई लोगों के कारोबार करने में काफ़ी परेशानी हो रही है इसी क्रम में देवगाँव के हीरो एजेंसी यूनिवर्शल मोटर्स में घुसा पानी तीन दिन बाद भी कम नही हुआ सर्विस सेंटर में पानी भर जाने से गाड़ियों की सर्विस करने में कर्मचारियों को काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है
यही हाल देवगाँव बाज़ार के सरकार कलेक्शन का भी है यहाँ भी पानी की निकासी अभी तक नही हो पायी यही हाल लालगंज में भी आधुनिक इमपोरियम का भी था बिजली विभाग में भी पानी भर जाने से इंजन के सहारे पानी को बाहर निकाला का सका कई जगहो में भारी बारिश से कई कच्चे मकान भी गिरे है और लोगों की मौत भी होई है ।ग़नीमत रही कि बारिश अगले साल के मुक़ाबले इस साल कम हुई है इस साल की बारिश फ़सलो के लिए अच्छी तो कुछ लोगों व निचले इलाक़ों के लिए बुरी साबित हुई है ।