लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के कहला सिकंदरपुर का निवासी युवक गोविंद कुमार पुत्र देव नरायण 18 सितंबर को अपनी माता और भाई को फ़ोन करके सूचना दिया कि मैं घर के लिए निकल रहा हूं मेरी फ़्लाइट जॉर्डन से दुबई फिर मुंबई होते हुए लखनऊ आएगी। गोविंद के घर आने की सूचना पर माता पत्नी समेत सभी परिजन काफी प्रसन्न हो गये।
मगर उनकी ये ख़ुशी तब ग़म में बदल गई जब गोविंद एक हफ़्ता बीत जाने के बाद भी घर नही पहुंचा। उसकी कोई खबर न मिलने से परिजन काफी परेशान हैं और फोन न लगने के परिणाम स्वरूप परिजनों की नींद पूरी तरह हराम हो चुकी है। परिजन आज देवगाँव कोतवाली पहुँचे तथा पुलिस को मौखिक सूचना दी गई है। मामला विदेश का होने के नाते परिजनों के कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। कोई उन्हें एंबेसी से जानकारी प्राप्त करने की सलाह दे रहा है तो कोई कुछ। गोविंद के पिता का देहांत हो चुका है तथा गोविंद की शादी हो चुकी है। उसकी एक बिटिया भी है। तीन भाईयों में गोविंद मझला भाई है उसकी कोई खबर न मिलने से माँ और पत्नी समेत पूरे परिवार के लोग पूरी तरह चिंतित हैं।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं