लालगंज आज़मगढ़ । परियोजनाओं के निर्माण की गुणवत्ता की जांच जिले के राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज देवगांव लालगंज के छात्र करेंगे। थर्ड पार्टी सत्यापन कार्य की जिम्मेदारी भी इन्हीं को दी गई है। डीएम के निर्देश के अनुपालन में छात्रों की टीम ने जल निगम की 22 करोड़, 24,90000 रुपये लागत की निर्माणाधीन छह परियोजनाओं का सत्यापन किया। जांच रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत कर दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तभी दूसरी किस्त शासन से जारी की जा सकेगी।
पहली किस्त की धनराशि उपयोग करने के बाद मुबारकपुर में 75 फीसद, चकसिकठी में 60 फीसद, खुदादादपुर में 70 फीसद, आदमपुर में 60 फीसद, गजहड़ा में 50 फीसद और जमुड़ी में 30 फीसद का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसके लिए दूसरी किस्त की मांग की गई है।
जल निगम के अधिशासी अभियंता रणविजय सिंह ने बताया है कि शासनादेश के अनुपालन में राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज देवगाँव के छात्रों ने वहां के एक प्रोफेसर के नेतृत्व में छह पेयजल परियोजनाओं की जांच की है। थर्ड पार्टी सत्यापन की रिपोर्ट डीएम को उनकी टीम ने सौंप दी है। अब उसमें क्या लिखा है, यह तो वही जानें। आख्या के आधार पर ही शासन से दूसरी किस्त की धनराशि आवंटित करेगी ।