लालगंज आज़मगढ़ । मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के प्रति नगर में जगह – जगह पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा महिलाओ को जागरूक किया जा रहा है, पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने नगर के विभिन्न मोहल्लो में जा कर महिलाओ को उनके प्रति होने वाले अपराधो को ले कर उनको जागरूक किया जा रहा है, चौकी प्रभारी ने महिलाओ से कहा कि यदि मनचलों द्वारा कही पर भी उनको परेशान किया जा रहा है, तो इसकी सूचना महिला हेल्प लाइन, पुलिस को दे, सूचना देने वाले का नाम पता किसी को बताया नही जाएगा, चौकी प्रभारी के जागरूक करने से देखना है कि कितनी महिलाए साहस कर पाती है, महिलाओ के साहस न कर पाने के कारण नगर मे मनचलों का आतंक इतना बढ़ गया है, लोगों का कहना है कि घर के बाहर गयी महिलाएं जब तक अपने घर नहीं पहुंच जाती हैं, तब तक परिजन परेशान रहते हैं, ऐसे में अपराध समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा चालू किए गए अभियान से निश्चित ही महिलाएं जहां सशक्त होंगी, वही सुरक्षित महसूस करते हुए कहीं भी आ जा सकती हैं ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज चौकी प्रभारी ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा, कि कोई मनचला परेशान करें तो महिला हेल्पलाइन पर दें सूचना ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …