स्थानीय नगर पंचायत मेंहनगर ज़िला आज़मगढ़ में मेहनगर थाना कोतवाल दूजेंद्र कुमार सिंह द्वारा नगर का भ्रमण किया गया और ऑड-ईवन के नियम के ख़िलाफ़ खुली दुकानों को बंद कराया गया साथ ही उन्हें नियम की जानकारी भी दी साथ ही चेतावनी भी दी गई की अगर फिर ऐसा कोई करता दिखाई दिया तो वो कारवाई का पात्र होगा थाना प्रभारी दूजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन के आदेश पर बनाये गए नियम के आधार पर एक साइड की दुकानों को खोला और बंद किया जाना है बाज़ार वासियो को नियम की जानकारी नगर पंचायत द्वारा लाउडस्पीकर से अनाउन्स्मन्ट कर बताया गया था की एक साइड की दुकान खुली रहेंगी वही दूसरे साइड की दुकान बंद रहेंगी उसके बावजूद भी कुछ लोग पुलिस को आता देख अपनी दुकान बंद चालू करते दिखाई दिये ।
Home / उत्तर प्रदेश / आजमगढ़ / मेंहनगर पुलिस ने ऑड-ईवन नियम के तहत बाज़ार में खुली दुकानों को बंद करा नियम की जानकारी दी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …