लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव में सोमवार की सुबह दो दिन पहले लापता महिला का शव मड़ई में फंदे के सहारे लटका मिला। ग्रामीणों ने पति से विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।प्राप्त जानकारी अनुसार रोशनपुर गांव निवासी ऊषा देवी (42) के पति अमरजीत राजभर जीवकोपार्जन के लिए राजस्थान में रहकर गार्ड की नौकरी करते हैं। ऊषा बच्चों को लेकर परिवार से अलग गांव के सिवान में स्थित अपने ट्यूबवेल में मड़ई डालकर रहती थी। उसने सूद पर एक व्यक्ति से कुछ माह पूर्व 85 हजार रुपये उधार ले रखा था। उसके पति 23 अक्टूबर को राजस्थान से घर आए। दूसरे दिन पति को सूद पर पत्नी द्वारा रुपये लेने की जानकारी हुई। उन्होंने पत्नी से पूछताछ की तो पत्नी कुछ बताने से कतराती रही। ग्रामीणों का कहना है कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। स्वजन का कहना है कि झगड़ा से नाराज होकर ऊषा 24 अक्टूबर की शाम घर से निकल गई। रात तक जब वह वापस नहीं आई तो दूसरे दिन पति ने पत्नी की मोबाइल पर फोन किया। घंटी बजने के बाद भी पत्नी ने फोन रिसिव नहीं किया। सोमवार की सुबह गांव के सिवान में ही स्थित लालमन राजभर की मड़ई में गमछा के सहारे ऊषा का शव लटका देखा ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही स्वजन को बताया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। ऊषा के एक पुत्र राजन राजभर (18) व एक पुत्री पूनम (16) हैं। तरवां इंस्पेक्टर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …