लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड के नथमलपुर उर्फ विसंभरपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत पर हुई जांच में अनियमितता की पुष्टि हुई है। इस मामले में डीएम ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
नथमलपुर उर्फ विसंभरपुर गांव निवासी संतोष कुमार चौहान ने गांव में हुए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत डीएम से की थी। उनकी इस शिकायत पर सीडीओ की ओर से खंड विकास अधिकारी लालगंज राजीव कुमार शर्मा और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग मनोज कुमार सिंह को जांच सौंपी गई। जांच टीम ने अपनी आख्या में बताया कि सामुदायिक शौचालय में प्रयुक्त की जा रही ईंटों की गुणवत्ता ठीक नहीं है। अवर अभियंता ने कार्य रोक दिया था और ईंटों को बदलकर ही निर्माण कराने का निर्देश दिया गया लेकिन ईंटों को बदले बिना ही निर्माण कराकर तकनीकी सहायक से मापी कराकर 21,708 रुपये का भुगतान करा लिया गया था। इस मामले की जानकारी तकनीकी सहायक द्वारा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई। जिसके लिए टीम ने तकनीकि सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी को दोषी ठहराया। आख्या के आधार पर डीएम ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सरोज को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही उपायुक्त श्रम रोजगार को तकनीकी सहायक और जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्घ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।