लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना मेहनाजपुर के कुशल निर्देशन आज एसएसआई चन्द्रशेखर यादव मय हमराह क्षेत्र के रोवांपार मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मारपीट सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल ग्राम विनैकी थाना मेहनाजपुर इटैली बाजार तिराहे पर खड़ा है और कहीं जाने के फिराक में सवारी का इन्तजार कर रहा है । सूचना मिलते ही साथी हमराहीयों को अवगत कराते हुए मय मुखबिर व हमराही पुलिसकर्मी के साथ तिराहे पर पहुंचे मुखबिर ने तिराहे पर खड़े व्यक्ति की तरफ इशारा किया कि यहीं व्यक्ति है । पुलिस टीम को देखकर उक्त व्यक्ति भागना की कोशिश किया की पुलिस टीम द्वारा 4-5 कदम जाते जाते समय करीब 8.15 पर पकड़ लिया गया।अभियुक्त द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर लडकियों एवं महिलाओं के ऊपर ईट पत्थर फेखना तथा मना करने पर एक राय होकर लाठी डंडा व कुल्हाडी से लैश होकर घर में घुसकर गाली देते हुए लाठी डंडा मारकर गंभीर चोट पहुचाने जैसे आरोप थे पुलिस ने आवश्यक कारवाई कर अभियुक्त को चालान कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया इस वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मेहनाज़पुर के एसएसआई चन्द्रशेखर यादव के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर पुलिस ने मारपीट में वांछित अभियुक्त को इटैली बाजार तिराहे के पास से किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …