लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली अन्तर्गत बहलोलपुर तिरौली गांव मे ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए कहा कि हल्का दरोगा द्वारा दलितों को उपला पाथने के लिए मारा -पीटा गया जिसके बाद नाराज दलितो ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन दे कर कारवाई की मांग किया।बहलोलपुर तिरौली गांव के ग्रामीणो ने बताया कि एक जमीन पर दलित वर्ग के लोग काफी दिनो से उपला पाथने का काम कर रहे थे । जमीन को दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति अपना बता कर उन्हे उपला पाथने से रोकने लगा न मानने पर हल्का दरोगा व पुलिस कर्मियो ने मौके पर पहुंच कर दलितों को गाली -गलौज देते हुए मार -पीट कर पुलिस जीप मे जबरदस्ती बैठा कर थाने ले जाने लगे । सूचना मिलते ही काफी संख्या मे दलित समुदाय की महिलाए आ कर पुलिस कि जीप को घेर कर विरोध करने लगी । दलित महिलाओ के विरोध के चलते हल्का दरोगा ने सबको छोड़ दिया । उक्त घटना से दलितो मे काफी आक्रोश व्याप्त है । जिसके बाद अखिलेश, आनन्द, विनोद कुमार कन्हैयालाल, प्रमेश, रामाश्रय सहित कई अन्य दलितो ने क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी को ज्ञापन दे कर कारवाई कि मांग किया है तो वही पुलिस का कहना है की हमारे द्वारा कोई मारने पिटने की घटना नही हुई है बल्कि ग्रामीणो द्वारा ही हमें मारने पिटने की धमकी दी जा रही थी मौक़े पर ज़्यादा भीड़ देखते हुए सभी वापस आ गये थे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के बहलोलपुर तिरौली गांव में उपला पाथने पर हुए विवाद के बाद ग्रामीण पुलिस के साथ हुई नोकझोंक की विडियो हुई वाईरल ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …