लालगंज आज़मगढ़ । पिछले कुछ दिनों से किन्नरों में सीमा विवाद को लेकर हो रही मारपीट और झगड़ा पुलिस के लिए सुलझाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही दोनों गुट लालगंज में आपस में भिड़े थे और लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाकर थानों पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगा रहे थे। इसी को लेकर आज एसपी के यहां किन्नरों की पंचायत हुई हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए और मामला किन्नरों पर ही सुलझाने के लिए छोड़ दिया। एसपी ने बताया कि किन्नरों में आपस में आए दिन मारपीट के चलते उनके बीच के विवाद को सुलझाने के लिए आज दोनों गुट को पुलिस ऑफिस बुलाया गया था। दोनों पक्षों को समझाने के साथ चेतावनी भी दी गई है और उनके बीच का विवाद उनके द्वारा ही सुलझाया जाना है। कुछ दिन पहले ही देवगांव क्षेत्र में पूर्व प्रधान रेखा किन्नर जोकि किन्नरों की गुरु भी मानी जाती है, उसके ही सिखाए किन्नर अब अपने इलाके में स्वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं। इसी को लेकर दो गुट बन गए हैं और एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाए हैं। खास बात रही कि एसपी के यहां दोनों पक्ष पहुंचे तो अपने अंदाज में जब बातचीत करना शुरू किया तो पुलिस अधीक्षक के भी होश उड़ गए और उन्होंने तमाशा बंद कर तत्काल एक दूसरे पर ही समस्या को सुलझाने के लिए कहा। वही दोनों गुट एसपी ऑफिस में ही बैठकर मामला हल करने की कोशिश करने लगे जिसको देखकर वहां तमाशबीनों की भी भीड़ लग गई। पुलिसकर्मियों और दरोगा ने भी उनको इधर-उधर हटाने की कोशिश की लेकिन आए दिन के विवाद के चलते दोनों गुट वहीं पर फैसला करने को तैयार थे। पुलिस ने कड़ा तेवर भी दिखाया लेकिन इसका ज्यादा असर किन्नरों पर नहीं पड़ रहा था। पुलिसकर्मी जल्द से जल्द दोनों गुटों को आपस में समस्या को सुलझाने के लिए कह कर अपने सिर से बोझ उतारने के लिए तैयार थे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में हुई किन्नरों में सीमा विवाद को लेकर मारपीट के बाद एसपी ऑफिस में हुई पंचायत,
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …