लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पूरे क्षेत्र में ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ किसी भी बीमारी अक्सिडेंट अथवा सभी तरह के मरीज़ों का इलाज यहाँ किया जाता रहा है कुछ दिन पूर्व केंद्र पर वार्ड बॉय् के कोरोना संक्रमित मिल जाने पर हॉस्पिटल को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है जिसके चलते लोगो को काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है कल की घटना ने गम्भीरपुर क्षेत्र अछिछी गाँव निवासी अरविंद कुमार पुत्र मुखई कुमार अपनी पत्नी संग छत पर सोए थे की अज्ञात लोगो ने देर रात अरविंद को गोली मार दी आवाज़ सुन आनन फ़ानन में परिजन गम्भीर हालत में अरविंद को लालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया था जहाँ केंद्र के बंद होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार ना मिल सका परिजन फ़ौरन अरविंद को लालगंज के निजी हॉस्पिटल लेके गये जहाँ से उसे प्राथमिक उपचार कर ज़िला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया जहाँ उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है वही गोली से घायल व्यक़्ती को प्राथमिक उपचार ना मिलने पर सीएचसी केंद्र के प्रभारी डॉक्टर मनोज ने बताया कि सविंदा स्टाफ़ नर्स के संक्रमित मिल जाने के कारण हॉस्पिटल बंद है जिसे 20 सितम्बर को अपने नियमानुसार खोल दिया जायेगा और हॉस्पिटल की सारी सुविधा चालू कर दी जाएगी ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज स्वास्थ केंद्र सील होने के चलते मरीज़ों को हो रही भारी परेशानी गोली से घायल व्यक़्ती को भी नही मिला प्राथमिक उपचार ।
Check Also
देवगांव कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस पर 8 प्रार्थना पत्रों में 5 का मौके पर निस्तारण तहसीलदार लालगंज ने सुनी समस्या
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । शनिवार को देवगांव कोतवाली थाना प्रांगण में संपूर्ण …