लालगंज आज़मगढ़ । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए॰के॰ मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से 04 नवंबर को 10 व्यक्तियों की जाँच में रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए॰के॰ मिश्रा ने बताया की अब तक कुल 5390 पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 124 एक्टिव केस हैं, 5179 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 87 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।तो वही जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन के निर्धारण के सम्बंध गयी व्यवस्था के अनुसार जनपद के यादव बस्ती, राजस्व ग्राम खरैला, तहसील लालगंज, और दुबान बस्ती, राजस्व ग्राम सराय खूरशू तहसील लालगंज का सम्पूर्ण क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है इस क्षेत्र में ज़रूरी समानो को छोड़ कर बाक़ी सभी चीजें प्रतिबंधित रहेगी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …