लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव बहादुरपुर में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की दोपहर दो पक्षो मे जमकर चले लाठी डण्डे व ईट पत्थर से दोनों पक्ष से कुल चार पांच व्याक्ति व महिला घायल हो गयी । मारपीट के दौरान महिला सुशीला की मंडई भी जल कर राख हो गयी । जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव बहादुरपुर गांव के चौहान पुरवा के भोला चौहान तथा राम भजन चौहान के बीच जमीन संबंधी विवाद में जमकर मारपीट हो गई । लाठी डंडा व ईट पत्थर चलने से सुशीला 32 वर्ष पत्नी रमाशंकर बड़ागांव बहादुरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ व रामभजन 58 वर्ष पुत्र अक्षैवर चौहान निवासी बडागांव गंभीर रूप से घायल हो गए । जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया गया जहां इनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनो पक्षो से चार पांच लोगो थाने पर बैठाया गया है। कोतवाल देवगांव विमलेश मौर्या ने बताया कि चौकीदार परिवार व पडोसी के परिवार से मारपीट हुई। दोनों पक्षो से तहरीर पड़ी है मुकदमा दर्ज कर दोनो पक्षो को माननिय न्यायलय भेज दिया गया है।
