लालगंज आज़मगढ़ । आलू और प्याज के दामों में वृद्धि को रोकने के लिए तथा जमाखोरी रोकने के लिए लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोला मंडी और हनुमानगढ़ी मंडी के सब्जी विक्रेताओं के स्टाक की जांच की गई साथ ही उपस्थित लोगों से दुकानदारों से बेचे जाने वाले आलू और प्याज की कीमतों के भी बारे में जाना जिससे कि जमाखोरी को रोका जा सके शासन द्वारा निर्धारित किया गया है कि थोक विक्रेता 25 मीट्रिक टन और फुटकर विक्रेता 2 मेट्रिक टन तक ही प्याज का भंडारण कर सकते हैं
प्याज की बढ़ती हुई कीमतों पर अंकुश लगाने तथा व्यापारियों की जमाखोरी और मुनाफाखोरी की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए यह निरीक्षण किया गया साथ ही एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन रेट लिस्ट दुकान के बाहर दिनांक डालते हुए अनिवार्य रूप से लगाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी उनके इस जाँच से सब्ज़ी मंडी में अफ़रा तफ़री का स्थिति भी देखी गई ।