लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली के अंतर्गत अहरौली गाँव का युवक सागर राजभर की लाश रात क़रीब 09:30 मेहनाज़पुर थाने के परसौना गाँव के गांगी नदी से बरामद की गई घर से किसी काम के लिए निकला और वापस नही लौटा सागर को गुरुवार पूरे दिन पुलिस और ग्रामीण खोजबीन करते रहे घर से कुछ दूर पोखरें की नज़दीक उसकी चप्पल और खून के निशान मिले जिस के बाद पुलिस ने डॉग स्कवॉड और फ़ोरेंसिक टीम को लेकर मौक़े पर खोजबीन की वहाँ भी देर शाम तक पुलिस कोई सफलता हाथ नही लगी रात 09:30 के आस पास मेहनाज़पुर के परसौना गाँव के गांगी नदी से एक लाश बरामद की गई देवगाँव कोतवाली को सूचना लगते ही आनन फ़ानन में परिजन और प्रशासनिक अमला मौक़े पर पहुँचा लाश की शिनाख्त परिजनो द्वारा सागर राजभर के रूप में की गई खबर लगते ही गाँव में कोहराम मच गया सागर की हत्या उसके सर पर गोली मारकर की गई थी मामला नवयुवक का रहते माहौल ना बिगड़े पुलिस ने आनन फ़ानन रात में ही बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आज़मगढ़ भेज दिया परिजनो ने पुरानी रंजिश को लेकर सागर की हत्या का आरोप लगाया है पुलिस हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के अहिरौली में ग़ायब हुए युवक की मिली लाश गोली मार कर की गई थी हत्या ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …