लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा अपराध कम करने के चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह के संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग करते हुए मसीरपुर तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम खनियरा मे भट्टा जो काफी दिनो से बन्द पडा है । वहा पर दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलो को बेचने के फिराक मे किसी का इंतजार कर रहे है । जिनके पास अवैध असलहे भी है । सूचना पर पुलिस बल तत्काल प्रस्थान कर ग्राम खनियरा के बार्डर पर पहुचा तो वहा पर पहले से मौजूद चौकी प्रभारी पल्हना उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह को लेकर मुखबीर द्वारा बताये हुए स्थान अनिल सिंह के ईट भट्ठा के पास पहुचें तो दो व्यक्ति दो मोटरसाइकिल के साथ खडे दिखाई दिये । पुलिस बल को देखकर भागना चाहे कि पुलिस बल द्वारा दौडाकर दोनो व्यक्तियो को दो मोटरसाइकिलो के साथ पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियो के नाम कमलेश चौहान पुत्र श्री प्रकाश चौहान ग्राम विशुनपुर धीरधार तरवाँ व दूसरे ने अपना नाम नवीन चौहान पुत्र फूलचन्द चौहान बिशुनपुर धीरधार तरवाँ बताया । मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, व दो अदद मोबाइल, दो अदद मोटरसाईकिल बरामद हुई । गिरफ़्तार अभियुक्तगण पर मुक़दमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी लालगंज अनिल कुमार सिंह के साथ चौकी प्रभारी पल्हना त्रिभुवन सिंह के साथ साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव पुलिस ने दो अवैध तमंचा व कारतूस तथा चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …