लालगंज आज़मगढ़ । कार्तिक शुक्ल द्वितीया को मनाया जाने वाला बहन और भाई के स्नेह का प्रतीक भाई दूज धूमधाम से मनाया गया| आज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं तथा उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं| इस फार्म से भाई-बहन के रिश्ते में प्रगाढ़ता आती है, जहां बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है वहीं भाई बहन के मान सम्मान की रक्षा करने का वचन देता है| भाई दूज के साथ ही दिवाली के पर्व की समाप्ति हो जाती है| नगर पंचायत से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भाई दूज को लेकर बहनों में काफी उत्साह दिखाई दिया तथा उपरोक्त पर्व उत्साह पूर्वक लोगों ने भाई दूज का त्यौहार मनाया।
