लालगंज आज़मगढ़ । कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को 2014 और 2022 में चावल, गेहूं, दूध, तेल और सब्ज़ियों जैसे खाद्य पदार्थों की कीमतों की तुलना करते हुए एक चार्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट में थरूर ने लिखा है कि यूपीए और एनडीए के दौर के बीच एक और अंतर है। आप इसे रोज़ महसूस करते हैं। महंगाई आदि पर उनके इस जारी किए गए चार्ट के सम्बन्ध में लालगंज के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अहेमर वकार ने अपने आवास देवगांव में पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद महंगाई काफी बढ़ी है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने जनता को जितना दिया उससे अधिक वसूल लिया। उन्होंने कहा डीजल पेट्रोल रसोई गैस से लेकर तमाम आवश्यक चीजों के दाम काफी बढ़ गए और लोगों का जीना पूरी तरह मुहाल हो चुका है इसलिए जनता इन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में सबक अवश्य सिखाएगी।
