लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव क्षेत्र के गोसाईगंज बाजार में बुधवार को दिन निकलते ही प्रधानी के दावेदार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई । सुबह सुबह हत्या से पूरा पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया । बाइक सवार असलहाधारी बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले।हत्या किए जाने की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने शक में गांव के ही एक परिवार के घर पर हमला बोल दिया और देवगाँव जौनपुर रोड को जाम कर दिया आरोपी के दुकान पर तोड़फोड़ भी की गई देवगांव कोतवाली के गोपालपुर सोठौली गांव के निवासी 45 वर्षीय दिलीप गिरी उर्फ़ बबलू पुत्र रमाशंकर गिरी अपने इलाके के एक ग्राम प्रधान के साथ बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे गोसाईगंज बाजार आए हुए थे ।
बाजार में ग्राम प्रधान सैलून के अंदर दाढ़ी बनवा रहा था। सैलून के बाहर दिलीप गिरी कुर्सी पर बैठा था । इस बीच बाइक सवार तीन बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दिलीप को गोलियों से छलनी कर दिया और हमलावर असलहा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। मृतक दिलीप गिरी भाजपा का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है । गांव में उसकी एक परिवार से दुश्मनी भी चल रही थी मृतक एक हत्या के मामले में आरोपी भी बताया जा रहा है मौक़े पर पहुँचे एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी की बात कही है वही देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह ने सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाक़े को छावनी में तब्दील कर दिया है और लाश को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।