लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र के मिर्ज़ापुर, तरफ़क़ाज़ी, सैयद मलिकपुर, क़स्बा देवगाँव, जमाीसीर, बहादुरपुर, चौकी, पाठनपुरवा आदि गावों से होकर जाने वाली शारदा सहायक खंड 23 नहर में अब तक पानी न आने से किसानों की बोई गई फसल गेहूं, आलू, मटर, सरसों, जौ एवम अन्य की गयी सब्जी की खेती सिंचाई के अभाव में खराब हो रही है। कुछ किसानों के खेत सूख जाने से बिना खेत की भराई न होने से बुआई मे भी काफी विलंब हो रहा है ऐसे मे किसानों को पानी की अति आवश्यकता है लेकिन नहर मे पानी नही है। क्षेत्र के किसान सुबाष कुमार, कैलाश प्रजापति, महताब खान, बिंद्रा प्रजापति, रजिंदर कुमार, सहजादे खान आदि ने नहर में अविलम्ब पानी छोडे जाने की मांग की है। जिससे समय पर खेत की सिचाई व बुआई हो सके और फसल समय से तैयार हो सके। किसानो की समस्याओं के मध्य नहर में पानी कब तक छोड़ा जाना है ये विभाग के लोग भी नही बता पा रहे हैं। देवगाँव से गुजरने वाली नहर की साफ़ सफ़ाई कुछ हफ़्तों पहले ही हो चुकी है बावजूद इसके पानी छोड़ने में देरी की वजह से किसान पूरी तरह परेशान है।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव क्षेत्र से गुज़रने वाली शारदा सहायक खंड 23 की नहर सूखी, सिंचाई के अभाव में खराब हो रही फसल |
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …