लालगंज आज़मगढ़ । विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम का लालगंज मे हुआ शुभारंभ उमाशंकर मिश्र व डा मनोज कुमार ने भारत माता व श्रीराम चन्द्रजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात विहिप के डॉक्टर केके सिंह जिला कार्याध्यक्ष द्वारा वाराह मंदिर के महंत श्याम नारायण जी, श्याम दत्त दुबे, डॉ मनोज कुमार, डॉ देवाशीष शुक्ला, , विभाग प्रचारक बैरिस्टर , भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, का माल्यार्पण व अंग वस्त्र व सुंदरकांड की प्रति देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्याम दत्त दुबे क्षेत्रीय समन्वयक राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लाखो पकल्प चलाता है। संपूर्ण हिंदू समाज की रक्षा के लिए 29 जून 1964 को चिमयानन्द जी के उपास्थिति मे विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई। विश्व हिंदू परिषद का मूल कार्य भारत सहित पूरे विश्व में समस्त हिंदुओं को संगठित करना, धर्मांतरण को रोकना , हिंदू समाज के अस्तित्व को बचाना , जीवन मूल्यों को बचाते हुए रहन – सहन , खान – पान सहित पुरानी संस्कृति को बचाए रखना प्रमुख है। कार्यक्रम का संचालन राकेश दुबे जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने किया। इस अवसर पर संतोष सह मंत्री , आशा सिंह प्रधान, राकेश सिंह रामा, रजनीकांत त्रिपाठी , सीता चौहान , रजनीश जायसवाल , डॉक्टर देवमणि पांडे , धीरज प्रसाद मिश्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …