लालगंज आज़मगढ़ । शासन के निर्देश पर गुरुवार को पूरे जनपद में एक साथ तीन टीमों का गठन कर उर्वरक की दुकानों से उर्वरकों के नमूने लिए गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से उर्वरक विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।जिला कृषि अधिकारी के साथ गठित तीसरी टीम ने गुरुवार को उर्वरक के 08 प्रतिष्ठानों पर छापा मार कर 05 नमूने लिए गये। इसके साथ ही दुकानदारों को गुणवत्ता युक्त एवं उचित दर पर उर्वरक बेचने का निर्देश भी दिया गया टीम के उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी संगम सिंह व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता राम किंकर ने मार्टीनगंज, लालगंज व फूलपुर तहसील में छापेमारी की। टीम ने कुल आठ दुकानों पर छापा मार कर पांच नमूने लिए गये जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में कृषि विभाग की टीम ने कई उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी कर पांच नमूने लिए गये ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …