लालगंज आजमगढ़। खनियरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की सराय मारूफ छावनी पर संदिग्ध परिस्थितियों में बस से कुचल कर दर्दनाक मौत, पर उत्तेजित लोगों ने जाम लगा दिया। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा विधायक पप्पू आजाद के समझाने बुझाने पर करीब 1 घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ। प्राप्त समाचार के अनुसार खनियरा गांव निवासी 45 वर्षीय चंद्रभान राजभर पुत्र बेचई राजभर वाराणसी से बस द्वारा अपने घर जारहे थे कि दोपहर के ढाई बजे के करीब आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग सराय मारूफ छावनी पर संदिग्ध परिस्थितियों में बस से कुचल कर उनकी मौत हो गयी। उत्तेजित लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव, देवगांव कोतवाली पुलिस के क्राइम इंस्पेक्टर राकेश सिंह, एसआई मानिक चंद तिवारी, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, एसआई अभिषेक सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंच गये। मृतक पूर्व ब्लाक प्रमुख जियालाल यादव का चालक बताया जा रहा है।सूचना मिलने पर विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद भी घटनास्थल पर पहुंचे। उनके तथा एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव के समझाने बुझाने तथा सरकार द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं दिलाये जाने व आरोपी पर कड़ी कारवाई करने के आश्वासन के बाद करीब 1 घंटे के बाद जाम समाप्त कर दिया गया। समाचार प्रेषित किए जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई आरंभ कर दी थी। बस चालक फरार बताया जा रहा है जबकि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।