लालगंज आज़मगढ़ । तरवां ब्लाक के ग्राम पंचायत ऊंचहुआ, सराय त्रिलोचन ,और सुलतानीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा गांव में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक विशेष अभियान चलाकर गरीब और वंचित गांव के लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ती अपने कार्य क्षेत्र में जाकर गोल्डन कार्ड विहीन परिवार से संपर्क करके उन्हें आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर पर ले जाकर कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगी तथा जिन गांव और पूर्व में लाभार्थियों की संख्या अधिक है वहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा उस गांव में शिविर लगाकर के उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसके अंतर्गत तरवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गांव और मजदूरों में शिविर लगाकर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं
बताते चलें कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत समाज के गरीब व वंचित तबकों को प्रतिवर्ष और प्रति परिवार ₹5लाख की सीमा तक निशुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य की गई है। इस कार्यक्रम में सामाजिक संस्था के लोग भी समुदाय में जाकर के शिविर में वंचित लोगों को प्रतिभाग करा रहे हैं तथा उसके बारे में जानकारी देकर कार्ड बनवाने में सहयोग कर रहे हैं। इस शिविर में आशा संगिनी दुर्गावती देवी आशा संगिनी सरोज देवी राजकुमार संध्या सिंह आशा प्रमिला देवी रीना देवी माया देवी तथा कॉमन सर्विस सेंटर संचालक स्कंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ के ऊंचहुआ, सराय त्रिलोचन ,और सुलतानीपुर में कैंप लगाकर लोगों का बनाया जा रहा है आयुष्मान व गोल्डन कार्ड ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …