लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में मौजूदा पावर हाउस एनएच २३३ के बीच में पड़ जाने से नए पवार हाउस का कार्य काफ़ी दिनो से चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भी नए केबल के अंडरग्राउंडिंग का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा था। कार्य करते वक्त मशीन को बैक करने में पहले से जर्जर एक पोल से हल्की टक्कर हो गई और कंजहित को लाइट सप्लाई करने वाला पोल धड़ाम से टूट कर गिर गया। उसके गिरने से ही थोड़ी दूर पर स्थित बसही फ़ीडर का पोल भी अपनी जगह से गिर गया जिसकी वजह से देवगाँव से जाने वाली कंजहित और बसही फीडर की बिजली सप्लाई पूरी तरह प्रभावित हो गई। लालगंज के जेई महमूद अख़्तर ने बताया की पोल गिरने की जानकारी हमें मिली है ठंड के चलते मंगलवार सुबह से पोल को सही करने का कार्य कर्मचारियों के द्वारा किया जाएगा। कल शाम तक दोनों क्षेत्रों की लाइट बहाल हो पाएगी ।
