लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज क्षेत्र में साइबर क्राइम पर लगाम लगाने व एटीएम से पैसे की हेरफेर न हो इसके लिए देवगाँव कोतवाली के उपनिरीक्षक मानिक चंद तिवारी ने सोमवार को देवगाँव में स्थित स्टेट बैंक व यूनियन बैंक सहित कई अन्य बैंकों व एटीएम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने एटीएम मे एक साथ कई लोगों के होने पर उन्हें नियम का पाठ भी पढ़ाया। बिना कार्य के बैंकों के आसपास खड़े लोगों की जाँच पड़ताल की गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए उन्हें ऐक्टिव रहने और एटीएम में एक साथ कई लोगों के न जाने देने पर ज़ोर देने का निर्देश दिया ताकि कोई साइबर या पैसे की हेरफेर की घटना को अंजाम न दे सके। इस अवसर पर उपनिरीक्षक मानिक चंद तिवारी के साथ अन्य साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं