लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना टीकाकरण शनिवार को सीएचसी लालगंज में आरंभ हो गया। जो सवेरे 10:30 बजे से शाम के 5 बजे तक किया जाएगा। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार को पहला टीका लगा कर इसका शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अन्य चिकित्सा कर्मियों तथा सीडीपीओ से संबंधित आंगनवाड़ी आदि का टीकाकरण किया जा रहा है। डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अब तक कुल 55 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जबकि यहां 100 लोगों के टीकाकरण की लिस्ट कल ही तैयार कर ली गई है। आपको बता दें इसके लिए ड्राई रन कार्यक्रम पूर्व में आयोजित करके सभी को पूरी तरह ट्रेंड किया जा चुका है। यहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और लोग इसके लगवाए जाने को लेकर पूरी तरह उत्साहित नजर आ रहे हैं।सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार टीकाकरण की पूरी तरह स्वयं निगरानी कर रहे हैं तथा अब तक उन्होंने बताया कि किसी को कोई समस्या नहीं है। इससे पूर्व सभी का पहले परिचय पत्र देखा जा रहा है इसके बाद पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में कोरोना का टीकाकरण हुआ आरंभ सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज ने पहला टिका लगा किया शुभारंभ ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …