लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय विकास खंड परिसर में किसान कल्याण मिशन के तहत किसानों के आय को दोगुना करने के लिए मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें लालगंज ब्लाक के मुखराम यादव,आलमगीर अहमद , गणेश सिंह , अवनीश कुमार राय, अशोक सिंह, हरि गोविंद , रमेश यादव , शिशुवाला , बेचू मौर्या ,बीरवल मौर्या , कृपाशंकर सिंह , योगेन्द्र राय, सलीम अहमद ,करूणाकर मौर्या , सुदामा सहित अन्य प्रगतिशील किसानों को जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय व भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय ने प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया । वही मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के अंतर्गत बेसहारा गोवंश आश्रय स्थल कटघर लालगंज से मेहरोकला निवासिनी सुखिया व शशिकला दो दो गोवंश ले गई हैं । जिसका उन्हें डीवीटी के माध्यम से नौ सौ रुपए प्रति गोवंश की दर से अट्ठारह , अट्ठारह सौ रूपए उनके खाते में प्रतिमा निरंतर रूप से जा रहा है। जिनको जिला विकास अधिकारी व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने पुष्प देकर सम्मानित किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कृषि विभाग , उद्यान विभाग , पशुपालन विभाग , गन्ना विभाग व स्वयं सहायता समूह के द्वारा उत्पादित उत्पादन की प्रदर्शनी के स्टाल का निरीक्षण किए। इस अवसर पर डॉक्टर एके सिंह , केके सिंह उद्यान विभाग , राहुल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।