आज़मगढ़ । देश के कई हिस्सों में बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए शासन की ओर से इससे बचाव और रोकथाम के लिए एक्शन प्लान जारी कर दिया गया है। निदेशक ने सीवीओ को पत्र भेजकर पक्षियों, पोल्ट्री फार्म, दुकानों आदि के बारे में जानकारी मांगने के साथ ही पक्षियों के स्वैब को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए हैं। निदेशालय के निर्देश मिलने के बाद सीवीओ ने सभी पशु चिकित्साधिकारियों के साथ चिकित्सकों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद कर दिया है और सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। देश के केरल, हिमाचल, उत्तराखंड और हरियाणा आदि में बर्ड फ्लू को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस समय ठंड का मौसम चल रहे है। जनपद के विभिन्न तालों में साइबेरियन पक्षियों ने डेरा डाल रखा है। निदेशालय की ओर से इसे लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। पोल्ट्री फार्म एवं प्रवासी पक्षियों का गहनता पूर्वक सर्विलांस के निर्देश दिए गए हैं। पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कहीं भी समूह में पक्षियों की मौत होने पर तुरंत इसकी सूचना से अवगत कराया जाए। इसके साथ ही पक्षियों के स्वैब का सैंपल लेकर जांच के लिए उचित पैकिंग में जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।जनपद में यदि कहीं भी बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया जाता है तो 10 किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्र को अलर्ट जोन बनाकर कार्य किए जाएंगे। न कोई वाहन और यहां का सामान बाहर जाएगा और न ही कोई अंदर आएगा। फार्म पर काम करने वाले प्रत्येककर्मी पीपीई किट पहन कर कार्य करेंगे।