लालगंज आजमगढ़ । ग्रामीण न्यायालय की स्थापना को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को भी हुंकार भरते हुए पूरे तहसील परिसर में संघर्ष समिति के संयोजक समर बहादुर सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर का चक्रमण करते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला मुख्यालय पर आने-जाने में वादकारियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके लिए लालगंज में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हर हाल में ज़रूरी है
यहाँ का अधिवक्ता पिछले 33 सालो से इसके लिए संघर्ष कर रहा है दिवानी न्यायालय के कुछ अधिवक्ताओं ने इसकी स्थापना को लेकर लगातार बाधायें डाल रहे मगर अब लालगंज के अधिवक्ता आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है और किसी भी क़ीमत पर यहाँ ग्रामीण न्यायालय स्थापना करा कर ही दम लेंगे इसके लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। प्रदर्शन का संचालन विध्यवासिनी राय ने किया। इस अवसर पर समर बहादुर सिंह के साथ भारी संख्या कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।