लालगंज आज़मगढ़ | लालगंज विकासखंड क्षेत्र के बैरिडिह में शनिवार को दोपहर 12 बजे के क़रीब नूर बाबा पोखरे के समीप दो बाइकों के बीच आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें तीन युवक ज़ख़्मी हो गये। आनन फ़ानन में ग्रामीणो की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज ले जाया गया जहाँ एक युवक गुड्डु निवासी मुर्की केराकत जनपद जौनपुर को सिर में गंभीर चोट के चलते ज़िला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया। वहीं दो युवक जो लहुवॉ के बसही ग्राम निवासी बताए जा रहे हैं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।