लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र सिधौंना में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है । मंगलवार को मेहनाज़पुर थाने के एसआई सुधीर पांडेय के नेतृत्व में सिधौंना बाज़ार के समीप संदिग्ध वाहनो का चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान गाडियों की सघनता के साथ चेकिंग की गई आप को बता दे की पंचायत चुनाव में अवैध शराब पर रोक लगाने को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। गांवों में जहां पुलिस की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है वही सभी बार्डरों पर भी सख्ती बढा दी गई है।
इसी क्रम में सिधौंना में चले इस चेकिंग अभियान में 20 से ज़्यादा गाड़ियों के काग़ज़ात नही पूरे होने पर व हेलमेट सहित ट्रिपल सवारिया चलने पर चालान किया गया इस चेकिंग अभियान में मास्क नही लगाए जाने पर सवारियों को महामारी के अधिनियम की जानकारी को बताते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया इस चेकिंग अभियान में मेहनाज़पुर थाने के एसआई सुधीर पांडेय के साथ कांस्टेबल संदीप यादव , कांस्टेबल शक्ति चंद , कांस्टेबल विनोद यादव सहित साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।