लालगंज आज़मगढ़ । पल्हना देवी के दर्शन पूजन से नेशनल गर्ल चाइल्ड सप्ताह की शुरुआत 17 जनवरी 2021 से भारत विकास परिषद आदर्श शाखा आजमगढ़ की पल्हना देवी के दर्शन पूजन से की गई. यह एक देवी शक्तिपीठ है। पूजा अर्चना के बाद वहां के गरीबों को थैला एवं मास्क का वितरण किया गया इसके बाद पल्हना ब्लाक में गांव की लड़कियों एवं महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। 10 से 18 साल की लड़कियों को लोहे की कढ़ाई, आयरन सीरप, कीड़ी की दवा , विटामिंस की गोली एवं बिस्कुट का भी वितरण गिया गया। इसमें करीब 42 लड़कियों एवं महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया गया तथा सभी को एनीमिया के बारे में बताया गया। उन्हें पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। अंकुरित अनाज, दाल ,चना, गुड़ एवं लोहे की कढ़ाई में बना खाना खाने की सलाह दी गयी जिससे उनके शरीर में खून की कमी को दूर किया जा सके।
Home / BREAKING NEWS / नेशनल गर्ल चाइल्ड सप्ताह की शुरुआत भारत विकास परिषद आदर्श शाखा ने पल्हना देवी के दर्शन पूजन से शुरू किया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …