लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के चिउटहरा गाँव में जीवन उजाला समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बनगांव की टीम ने चिउटहरा की टीम को 2-0 से पराजित करके ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बनगांव की टीम ने चिउटहरा को पराजित कर दिया। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार चिउटहरा के आरएन विश्वकर्मा को प्रदान किया गया। विजेता तथा उपविजेता दोनों टीमों को ट्राफी के साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने वहां पहुंचकर आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि क्षेत्र के युवा इसी प्रकार का उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के साथ राष्ट्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सपा के विधानसभा लालगंज अध्यक्ष राज नरायन यादव , सुबाषचन्द्र यादव प्रधान, छोटेलाल यादव प्रधान, रमाकांत यादव, डा राजेश यादव, संजय यादव, संतोष यादव गायक, मंद्रिका यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के चिउटहरा मे आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बनगांव की टीम ने चिउटहरा को 2-0 से पराजित कर ट्राफी पर जमाया कब्जा
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …