लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव बाज़ार में शनिवार देर शाम छैला मस्जिद के समीप वाराणसी से माल लेकर लालगंज जा रहे पिकअप वाहन UP67AT1830 का एक चक्का छटक गया जिसके चलते वाहन पलटते पलटते एक तरफ़ के साइड झुक गया बीच बाज़ार में हुए इस हादसे से वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया ।
गाड़ियों की लम्बी लाइन देखते हुए बाज़ारवासीयों ने आगे आकर एक एक कर सभी गाड़ियों को मौक़े से निकालने में लग गये देर रात बाद चक्का लगाए जाने के बाद पिकअप वाहन आगे के लिए जा सका ग़नीमत रही की हादसे के वक़्त बाज़ार में ज़्यादा भीड़ नही थी अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था । आप को बता दे की देवगाँव बुढ़हु बाबा मंदिर से जामिया फ़ैज़ ए आम तक की रोड काफ़ी बुरी हालात में है जिसके चलते आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है ।