लालगंज आजमगढ़ । आज़मगढ़ के गंभीरपुर का चर्चित सामाजिक संगठन अंबिका सेवा संस्थान अपने हर सामाजिक कार्य को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है ये संस्थान इलाके सहित जिले में गरीबों मजलूमों असहाय की आवाज़ बनता आया है और उनकी हर मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहा वही आज संस्थान के कार्यालय पर खरैला निवासी विकास मिश्रा व नंदाव निवासी संदीप यादव को संस्थान प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने सदस्यता ग्रहण कराई और सामाजिक कार्य के लिए उन्हें संकल्पित किया संस्थान के प्रभारी ने कहा की उनका संस्थान हमेशा पर्व शादी विवाह सहित गरीबों की हर दुख सुख में साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा उन्होंने आशा भी व्यक्त को नए जुड़ने वाले सदस्य संस्थान को आगे बढ़ाने और सामाजिक कार्यो में आगे रहेंगे इस मौके पर लकी श्रीवास्तव , पवन अस्थाना , शुभम शर्मा मौजूद रहे ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं