लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में खाद्यान्न घोटाला के आरोप में जेल में निरुद्ध रिटायर मार्केटिंग इस्पेक्टर की मंगलवार की रात मौत हो गई। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । प्राप्त जानकारी अनुसार मृत कमल (70) पुत्र स्व रामवृक्ष बलिया जिले के ऊभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड पर स्थित बासपार बहुरहवा गांव के निवासी थे । कमल जिलापूर्ति विभाग में सप्लाई इस्पेक्टर के पद पर लालगंज में तैनात थे। लालगंज तहसील में स्थित पूर्ति कार्यालय में तैनाती के दौरान कमल पर खाद्यान्न घोटाले का आरोप लगा जिस मामले की जांच अभी विभाग द्वारा चल रही थी । जबकि कमल रिटायर भी हो गए थे। करीब तीन साल पूर्व उक्त जांच में दोषी पाए जाने पर कमल को गिरफ्तार कर लिया गया था। तभी से वह जेल में निरुद्ध थे। अधिक उम्र हो जाने की वजह से कमल अक्सर बीमार रहते थे। ऐसे में उन्हें जेल अस्पताल के समीप वाले वार्ड में रखा गया था। ताकि इलाज कराने में आसानी हो। मंगलवार की रात को अचानक उनकी तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां परीक्षण कर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि अधिक उम्र होने की वजह से कमल अक्सर बीमार रहते थे। जिसके चलते उनकी मौत हो गई घर वालों को सूचना देकर पुलिस लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई ।