लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज व देवगाँव के स्थानीय बाजार सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से लोग काफी परेशान है बिजली न रहने से विद्युत चालित मशीनें पूरी तरह से ठप हो जा रही हैं। बिजली न रहने के कारण व्यापारियों को भी दिक्कत हो रही है। उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। क्षेत्र में शासन के अनुसार कम घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है। विद्युत सब स्टेशन देवगाँव से देवगाँव बाज़ार सहित ग्रामीण इलाके के बसही, बनारपुर, समेत दर्जन भर से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। बिजली आपूर्ति की स्थिति इन क्षेत्रों में काफी दयनीय है 24 घंटे में महज कुछ ही घंटे बिजली मिल रही है। बिजली कब आएगी और कब कट जाएगी, इसका कोई ठिकाना नहीं है। अंधाधुंध कटौती से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं। जिससे किसान धान की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं वहीं, उमस भरी गर्मी में बूढ़े, बच्चे व महिलाएं परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र के किसान आदि का कहना है कि बिजली के आने-जाने का कोई शेड्यूल नहीं है। चौबीस घंटे में मात्र कुछ घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पा रही है।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज देवगाँव में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल बिजली न रहने से विद्युत चालित मशीनें पूरी तरह से ठप लोगों को दिक्कतों करना पड़ रहा सामना ।
Tags Azamgarh news Deogaon News Lalganj News
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …