लालगंज आज़मगढ़ ।लालगंज क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से लगातार नेग़ीटिव मरीज़ के बाद आज के एक पॉज़िटिव मरीज़ मिलने से क्षेत्र के लगभग़ ख़त्म हो गई एक्टिव मरीज़ की संख्या में बढ़ोतरी हुई है । सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को सीएचसी लालगंज के चिकित्सकों ने कुल 59 लोगों की कोविड-19 की जांच की जिसमें 33 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई| इसमें सभी 32 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। तो वही एक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाई गई बाक़ी 26 लोगों का टेस्ट RT-PCR द्वारा किया गया। जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी । साथ ही आज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से एक भी लोगों की जाँच नही की गई है । सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पाया गया पॉज़िटिव मरीज़ लालगंज के रणमो के निवासी है पॉज़िटिव मरीज़ के क्षेत्र को महामारी अधिनियम के तहत सील कर सेनेताइज़ करने की प्रक्रिया ग्राम प्रधान द्वारा कराई जाएगी साथ ही पॉज़िटिव मरीज़ को होम क्वारंटाइन में रखा गया है ।