लालगंज आज़मगढ़ । नेशनल हाइवे एनएच 233 पर शेखुपुर छावनी पर क्रासिंग न होने पर इसे पार करने में लोगों को काफ़ी समस्या होती थी तथा दुर्घटना का भी भय बना रहता था लोगों की तकलीफ़ को देखते हुए क्षेत्र की सांसद संगीता आज़ाद ने इसकी संसद में आवाज़ उठाई थी जिसके बाद उनकी आवाज़ का असर दिखा और विभाग ने कार्य शुरू कर दिया जिसका सांसद संगीता आज़ाद और लालगंज विधायक आज़ाद अरीमर्दन ने क्रासिंग बनाए जाने के कार्य का फीता काट कर उद्घाटन किया। क्रासिंग बन जाने से लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी और आने जाने मे दिक़्क़तों का सामना नही करना पड़ेगा। क्रासिंग न होने से लोगों को सड़क पार करने में दुर्घटना का भय बना रहता था
Home / BREAKING NEWS / शेखुपुर छावनी हाइवे पर क्रासिंग बनाने के कार्य का विधायक व सांसद ने फ़ीता काटकर किया उद्घाटन
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …