लालगंज आजमगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बड़नपुर गांव मे देर रात चोरों ने पशुशाला से 50 हज़ार क़ीमत की भैंस चोरी कर फ़रार हो गये पीड़ित ने देवगांव कोतवाली मे दी तहरीर देकर कारवाई की माँग की है जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाई गंज बाजार के समीप बड़नपुर गांव निवासी देवानाथ राम पुत्र रामदेव राम ने शनिवार की देर रात उनकी पशुशाला से चोरों ने भैंस चोरी कर फ़रार हो गये है पीड़ित देवगांव कोतवाली मे तहरीर देकर कारवाई की माँग की है पीड़ित ने बताया कि बीती रात को रोज की भांति भैंस को उसने पशुशाला के अन्दर बांध कर बाहर से ताला लगा दिया और वह सोने चला गया । उन्होंने बताया कि कुत्तों के भौकने पर वह रात दो बजे तक जागते रहे तथा मौके पर जाकर देखा तो उस समय तक भैंस मौजूद रही। पुन: जब तीन बजे वह पशुशाला पहुंच कर देखा तो ताला टूटा हुआ मिला तथा भैंस गायब थी। भैंस चोरी से पूरा परिवार सन्न रह गया। देवनाथ राम का कहना है की भैंस की कीमत लगभग 50000 थी।