मेहनगर आज़मगढ़ । आज़मगढ़ में बसपा नेता कलामुद्दीन खान को मारी गई गोली हालात गम्भीर जानकारी अनुसार निजामाबाद विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके कलामुद्दीन खान अपने घर खुंदनपुर में शाम लगभग 7:00 बजे के करीब बैठे थे, इसी दौरान चार चक्का आए बदमाश ने मौके पर पहुंचे, और ताबड़तोड़ चार गोलियां बसपा नेता कलामुद्दीन के शरीर में उतार कर मौके से फरार हो गए, आनन-फानन में परिजन कलामुद्दीन खान को लेकर सीएचसी लालगंज लेकर गये जहाँ से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफ़र कर दिया गया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं