लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के क़स्बा देवगांव निवासिनी हुस्नआरा पत्नी बिस्मिल्लाह व मिर्ज़ापुर निवासिनी अजरुन्निशा पत्नी स्वर्गीय पीर मोहम्मद ने देवगाँव कोतवाली में अपनी बकरियों के ग़ायब होने की तहरीर दी है। उन्होंने बताया की हम गरीब महिला हैं और अपने जीविकोपार्जन के लिए बकरी पालन करती है । उनकी 12 फरवरी को टहलने गई बकरियाँ अबतक वापस नही आयीं। काफी खोजबीन की गई लेकिन अब तक कुछ पता नही चल रहा हे। इस बाबत आज कोतवाली देवगांव में हुस्नआरा पत्नी बिस्मिल्लाह ने आज सोमवार को तहरीर देकर बताया कि उनके जीविकोपार्जन का जरिया रही बकरियों का कुछ अता पता नहीं चल रहा है तथा उनके बेग़ैर छोटे दो बच्चों को दूध के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
