लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज ब्लाक पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गया था वजह थी आरक्षण लिस्ट का मंगलवार को जारी होना दिन भर भारी भीड़ ब्लाक पर जमी रही तो देर शाम सूचना मिलने पर की लिस्ट कल चस्पा की जाएगी लोग निराश मन से घर को चले गये जानकारी अनुसार मंगलवार को आरक्षण लिस्ट जारी ना होने की वजह आज़मगढ़ के चार ब्लाक थे इन चार ब्लाकों के ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत के वार्डों के आरक्षण सूची में कई जगह वाइटनर लगाकर जगह का नाम दर्ज किए जाने के कारण जिलाधिकारी ने संदेह जताते हुए अंतरिम प्रकाशन के लिए हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया और फिर से जांच कर नई सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसके चलते पंचायत चुनाव के मद्देनजर वार्डों के आरक्षण की अंतरिम सूची का प्रकाशन मंगलवार को नहीं हो सका।वही जहाँ कई ज़िलों की लिस्ट मंगलवार को जारी हो गई तो वही आज़मगढ़ की लिस्ट अब बुधवार को जारी की जाएगी एडीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने कहा कि प्रधान, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पद के आरक्षण की अंतरिम सूची तैयार कर ली गई है। अभी इस पर डीएम का अनुमोदन बाकी है। उनका अनुमोदन होने पर बुधवार को दोपहर बाद सभी ब्लाकों पर सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं