लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाज़पुर में गरीब से काम करा कर उसकी मज़दूरी नही देने पर न्याय की गुहार लगाने ठेला चालक ठेले से सफ़र करते हुए पहुँचा एसपी ऑफ़िस लगाई न्याय की गुहार जानकारी अनुसार मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटौली गांव निवासी संजय कुमार रिक्शा ट्राली चलाने का काम रोज़ी रोटी कमाते है उन्होंने बताया की क्षेत्र के एक परिवार के लिए अपने रिक्शा ट्राली से पटरा बल्ली ढोने का कार्य किया था जिसकी मज़दूरी 100 रुपए बनी थी काम पूरा होने पर मज़दूरी मागने पर परिवार ने इन्हें मज़दूरी ना देकर मारपीट कर भगा दिया मजदूरी न मिलने से दुखी संजय ने मेहनाजपुर थाने में न्याय की गुहार लगाई कोई कारवाई ना होते देख उन्होंने न्याय की गुहार लगाने रात भर ठेला चलाकर 66 किलोमीटर का सफ़र तय किया और ज़िला मुख्यालय पहुँच एसपी आज़मगढ़ से गुहार लगानी चाही लेकिन उनका दुर्भाग्य रहा कि पुलिस कप्तान से मुलाकात नही हो सकी जिसके चलते संजय कुमार ने एसपी के न मिलने पर एडिशनल को शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई है ।
