लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक लालगंज ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस पार्टी के ज़िला चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष संतोष राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की पार्टी त्रिस्तरीय चुनाव में ज़िला पंचायत व ग्राम प्रधान पद के लिए अपना समर्थित उम्मीदवार उतारेगी जिसके लिए सभी उम्मीदवारों को अपना एक एप्लीकेशन पार्टी कार्यालय पर 10 मार्च तक जमा करना होगा साथ आने वाले चुनाव के लिए पार्टी की रूप रेखा तय करते हुए विस्तृत चर्चा भी की गई कार्यक्रम का संचालन लालगंज कांग्रेस पार्टी ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने किया इस अवसर पर दुखरन पासवान , राम प्रसाद चौहान , वंश नारायण मिश्रा , सुधीर श्रीवास्तव , रामानन्द सागर , गुलाब चंद , रमेश यादव , अवधेश सेठ , धीरज राय , केशव प्रसाद राय , प्रशांत कुमार राय सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
![](https://thedabangnews.com/wp-content/uploads/2021/03/F9FCE023-1CA6-4D44-BBC4-CA5EDDF0F103-660x330.jpeg)